पापा सैफ अली खान संग खेल के मैदान में उतरे तैमूर
तैमूर अली खान ( ) ऐसे स्टार किड हैं जो अपने जन्म के साथ ही लोकप्रियता में काफी आगे निकल गए हैं. तैमूर अली खान
के नाम से लेकर उनके स्कूल जाने तक, उनकी हर बात जमकर वायरल हुई है. तैमूर
अली खान हाल ही में डैड सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ खेल के मैदान
में पहुंचे तो सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तो वायरल होने ही
थे. तैमूर अली खान और सैफ अली खान की खेल के मैदान की तस्वीरें और वीडियो
आए हैं. एक वीडियो में तैमूर पापा सैफ अली खान संग बैडमिंटन खेलते लोगों को
बहुत ही गौर से देख रहे हैं.
तैमूर अली खान एक दूसरे वीडियो में फुटबॉल पर किक जमाते नजर आ रहे हैं.
तैमूर कभी फुटबॉल पर किक जमाते हैं तो कभी उसे हाथ में उठा लेते हैं.
वीडियो वाकई काफी क्यूट है. इस वीडियो में लोग बैडमिंटन खेलते भी नजर आ रहे
हैं. वैसे भी तैमूर अली खान सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में हैं.से
भी डैड सलमान खान की सुपरहिट वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के सीजन 2 की
शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. इससे पहले वे फैमिली के साथ समय गुजार रहे
हैं. कुछ दिन पहले वे करीना कपूर खान,
मूर, सोहा अली खान और कुणाल खेमू के साथ छुट्टियां इंजॉय करते नजर आए थे. अब वे तैमूर के साथ खेल के मैदान में समय गुजारते दिखे. सैफ अली खान की अगली फिल्म 'बाजार' है.नई दिल्ली: के सालाना इवेंट के मौके पर कंपनी के प्रमुख टिम कुक ने Apple के फोन के साथ-साथ Apple Watch भी लांच किया. खास बात यह है कि इस पूरे इवेंट का आयोजन कैलिफोर्नियां स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित किया गया. के लांच इवेंट के मौके पर टिम कुक ने के तीन नए भी लांच किए. इनमें और मॉडल के फोन शामिल हैं. गौरतलब है कि इवेंट की शुरुआत में Apple प्रमुख टिम कुक ने सीरीज 4 की एप्पल वॉच भी लांच की. इस वॉच की खासियत इसका ईसीजी युक्त होना है. कंपनी ने पहली बार इस वॉच में यह सुविधा दी है. इसकी मदद से इसे पहनने वाले लोग अपनी सेहत के बारे में भी पता लगा सकते हैं. ने इस वॉच को तीन वेरिएंट में लांच किया है. भारत में इस वॉच की कीमत 28 के करीब होगी. वहीं ने एक और वॉच लांच की जो पूरी तरह से सेल्यूलर कनेक्टिविटी युक्त होगा. इस वॉच की कीमत 35 हजार रुपये के करीब होगी. के बाद कंपनी ने अपने तीन नए फोन लांच किए. आइये जानते हैं क्या है इन फोन्स की खासियत और कितनी होगी इनकी कीमत.
द्वारी लांच की गई Apple iPhone XS की शुरुआती कीमत $999 होगी. गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा. फोन डस्ट रेसिस्टेंट है. वहीं XS Max की कीमत शुरुआत $1,099 होगी. जबकि भारत में नए Apple iPhone की बिक्री की शुरुआत 21 सितंबर से होगी. इच्छुक लोग नए के लिए एडवांस में भी बुकिंग करा सकते हैं. Apple iPhone XS में कंपनी ने 5.8 इंच की स्क्रीन दी है, जबकि Apple iPhone Max में कंपनी ने 6.5 इंच की स्क्रीन दी है. खास बात यह है कि इन दोनों Apple iPhone में सुपर रेटिना डिस्पेल का इस्तेमाल किया गया है. Apple iPhone द्वारा लांच तीसरा फोन Apple iPhone XR है. यह Apple iPhone दूसरे फोन से अलग है. कंपनी ने इसे तीन मेमोरी ऑप्शन के साथ लांच किया है. उपभोक्ताओं के लिए यह 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी में उपलब्ध होगा. जबकि इसकी कीमत 53000 रुपये से शुरू हो रही है. भारत में इन फोन्स की बिक्री 28 सिंतबर से शुरू की गई जा सकेगी. जबकि इस फोन के लिए भी उपभोक्ता एडवांस बुकिंग करा सकते हैं. भारत में 28 सितंबर से फोन उपलब्ध होगा. यह फोन नॉच डिस्प्ले के साथ होगा. कंपनी ने इसे पांच रंगों में लांच किया है.
मूर, सोहा अली खान और कुणाल खेमू के साथ छुट्टियां इंजॉय करते नजर आए थे. अब वे तैमूर के साथ खेल के मैदान में समय गुजारते दिखे. सैफ अली खान की अगली फिल्म 'बाजार' है.नई दिल्ली: के सालाना इवेंट के मौके पर कंपनी के प्रमुख टिम कुक ने Apple के फोन के साथ-साथ Apple Watch भी लांच किया. खास बात यह है कि इस पूरे इवेंट का आयोजन कैलिफोर्नियां स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित किया गया. के लांच इवेंट के मौके पर टिम कुक ने के तीन नए भी लांच किए. इनमें और मॉडल के फोन शामिल हैं. गौरतलब है कि इवेंट की शुरुआत में Apple प्रमुख टिम कुक ने सीरीज 4 की एप्पल वॉच भी लांच की. इस वॉच की खासियत इसका ईसीजी युक्त होना है. कंपनी ने पहली बार इस वॉच में यह सुविधा दी है. इसकी मदद से इसे पहनने वाले लोग अपनी सेहत के बारे में भी पता लगा सकते हैं. ने इस वॉच को तीन वेरिएंट में लांच किया है. भारत में इस वॉच की कीमत 28 के करीब होगी. वहीं ने एक और वॉच लांच की जो पूरी तरह से सेल्यूलर कनेक्टिविटी युक्त होगा. इस वॉच की कीमत 35 हजार रुपये के करीब होगी. के बाद कंपनी ने अपने तीन नए फोन लांच किए. आइये जानते हैं क्या है इन फोन्स की खासियत और कितनी होगी इनकी कीमत.
द्वारी लांच की गई Apple iPhone XS की शुरुआती कीमत $999 होगी. गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा. फोन डस्ट रेसिस्टेंट है. वहीं XS Max की कीमत शुरुआत $1,099 होगी. जबकि भारत में नए Apple iPhone की बिक्री की शुरुआत 21 सितंबर से होगी. इच्छुक लोग नए के लिए एडवांस में भी बुकिंग करा सकते हैं. Apple iPhone XS में कंपनी ने 5.8 इंच की स्क्रीन दी है, जबकि Apple iPhone Max में कंपनी ने 6.5 इंच की स्क्रीन दी है. खास बात यह है कि इन दोनों Apple iPhone में सुपर रेटिना डिस्पेल का इस्तेमाल किया गया है. Apple iPhone द्वारा लांच तीसरा फोन Apple iPhone XR है. यह Apple iPhone दूसरे फोन से अलग है. कंपनी ने इसे तीन मेमोरी ऑप्शन के साथ लांच किया है. उपभोक्ताओं के लिए यह 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी में उपलब्ध होगा. जबकि इसकी कीमत 53000 रुपये से शुरू हो रही है. भारत में इन फोन्स की बिक्री 28 सिंतबर से शुरू की गई जा सकेगी. जबकि इस फोन के लिए भी उपभोक्ता एडवांस बुकिंग करा सकते हैं. भारत में 28 सितंबर से फोन उपलब्ध होगा. यह फोन नॉच डिस्प्ले के साथ होगा. कंपनी ने इसे पांच रंगों में लांच किया है.
Commenti
Posta un commento